“परख” वीडियो कॉन्फ्रेंस में मुख्य सचिव आज करेंगे समीक्षा
मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह की अध्यक्षता में “परख” वीडियो कॉन्फ्रेंस 15 फरवरी को मंत्रालय स्थित एन. आई. सी. कक्ष में 11 बजे से होगी। वीडियो कॉन्फ्रेंस में स्कूलों में नकल रोकने तथा परीक्षा की अन्य व्यवस्था, सौभाग्य योजना का क्रियान्वयन, विद्युत शुल्क संबंधी आर.आर.सी. के विरूद्ध जिला स्तर पर कुर्की/वसूली की कार्यवाही, ग्रामीण क्षेत्रों में बंद नलजल प्रदाय योजनाओं एवं हेण्डपंपों को चालू कराने तथा आगामी ग्रीष्मकाल हेतु पेयजल व्यवस्था की तैयारी, रबी भावांतर भुगतान योजना के संबंध में पंजीयन की व्यवस्थाओं की समीक्षा की जायेगी।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि 15 फरवरी को आयोजित होने वाली परख वीडियो कान्फेंसिंग में ई नेम (नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट) की प्रगति, स्वाईल हेल्थकार्ड वितरण तथा मृदा परीक्षण, रबी उपार्जन में किसान पंजीयन एवं सत्यापन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की प्रगति, पात्र हितग्राहियों के डाटाबेस में आधार फिडिंग की प्रगति, नवीन उचित मूल्य दुकानों का आवंटन, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना एवं प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना की समीक्षा की जायेगी। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर जानकारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए है।