भावान्तर भुगतान योजनान्तर्गत किसान सम्मेलन संपन्न
प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हितो को ध्यान में रखते हुए बनाई गई मुख्यमंत्री भावान्तर भुगतान योजना के तहत जिले में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह सम्मेलन 12 फरवरी 2018 को रेणुका कपास मण्डी में महापौर श्री अनिल भोंसले के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भावान्तर भुगतान योजना के तहत 1 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2017 तक अधिसूचित कृषि उपज मण्डी व उप मण्डी प्रांगण में योजना के तहत पंजीयन किसानों द्वारा विक्रय की गई फसलों का भावान्तर की भुगतान की राशि का भुगतान आरटीजीएस व एनईएफटी के माध्यम से किसानों के बैंक खातों में किया गया हैं। किसान सम्मेलन में किसानों ने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का लाईव संबोधन को सुना और देखा।
सम्मेलन में महापौर श्री भोंसले ने किसानों को भावान्तर भुगतान योजना के भुगतान संबंधी प्रमाण पत्र भी वितरित किये। भावान्तर भुगतान योजनान्तर्गत जिले के 1024 किसानों को 86 लाख का भुगतान किया गया। सम्मेलन में नगर निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला, कृषि स्थाई समिति अध्यक्ष श्री गुलचंद सिंह बर्ने, मण्डी अध्यक्ष श्रीमती रमकीबाई, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रगति वर्मा, परियोजना संचालक आत्मा श्री राजेश चतुर्वेदी सहित अन्य जनप्रतिनिधीगण व कृषकगण उपस्थित रहे। किसान सम्मेलन में कृषि विज्ञान केन्द्र के डॉ.अजीत सिंह व डॉ.भूपेन्द्र सिंह ने किसानों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का समाधान किया तथा कृषि से संबंधित अन्य जानकारी भी दी।