बंद करे

केला चिप्स

प्रकार:   हल्का नाश्ता
kelachips

कमानी केला मुख्य रूप से बुरहानपुर की ही पैदावार है क्योंकि इस की लोडिंग भुसावल जंक्शन होती है इसलिए यह देशभर में यह भुसावली केले के नाम से प्रसिद्ध हुआ है।
जितना स्वादिष्ट यह केला होता है उतनी ही स्वादिष्ट बुरहानपुर में इसकी चिप्स भी बनाई जाती है बुरहानपुरी बना चिप्स आकर में दो से चार इंच तक लंबी पतली एवं क्रंची होती है यह मुख्य रूप से लाल मिर्च, काली मिर्च एवं हल्दी नमक के साथ तीन स्वादों में उपलब्ध होती है। नगर के मुख्य मार्गों बाज़ारों एवं पर्यटन स्थलों के आसपास आप इस ताज़ी गर्मागर्म पौष्टिक एवं स्वादिष्ट बनाना चिप्स का आनंद ले सकते हैं।