बंद करे

एक जिला एक उत्पाद

एक जिला एक उत्पाद (केला) के बारे में

एक जिला एक उत्‍पाद के अंतर्गत बुरहानपुर जिले में केला फसल का चयन किया गया हैं। वर्तमान में बुरहानपुर जिले में केला फसल का रकबा 24729 हेक्‍टेयर हैं जिसका उत्‍पादन 1731030MT हैं ।

एक जिला एक उत्‍पाद अंतर्गत केले के उत्‍पादन, उत्‍पादकता, मार्केटिंग एवं प्रसंस्‍करण में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने हेतु वर्ष 2023-24में जिले को स्‍पेशल मेंशन अवार्ड मिला हैं। जिले में केले के पौधे से निकले रेशे से राखी, चटाई, पर्स, टोकरी, पायदान, सजावट का सामान एवं अन्‍य हैण्‍डीक्राफट बनाये जा रहे हैं।

आगामी घटना
दिनांक:- 01/मई/2024
केले के रेशे की टोकरी और बुनाई का प्रशिक्षण।

SHG

केला सांख्यिकी:

  • केले की खेती का क्षेत्रफल – 23650 हेक्टेयर
  • केले का उत्पादन – 16 लाख मीट्रिक टन
  • केले की खेती से जुड़े किसान – 18325
  • टर्नओवर-1700 करोड़

भविष्य की संभावनाएं

  • केला हस्तकला उत्पाद
  • केले का फाइबर और कपड़ा (इको फैब्रिक)
  • स्वयं सहायता समूहों को उत्पादन समूहों के रूप में सशक्त बनाना ।
  • विविधीकृत खाद्य केला उत्पाद।

ओडीओपी के लिए नोडल अधिकारी

नाम
पदनाम
मोबाईल नंबर
ई-मेल
श्री राजु बडवाया
उप  संचालक उद्यानिकी
9770696204 ddhburhanpur@rediffmail.com

एक जिला एक उत्पाद योजना से संबंधित किसी भी सहायता /फीडबेक हेतु टेलिफोन नंबर 07325-241985 एवं ईमेल ddhburhanpur@rediffmail.com पर संपर्क कर सकते है ।

  • data.gov.in
  • अतुल्य भारत साइट
  • भारत सरकार का पोर्टल
  • मेक इन इंडिया
  • मेरी सरकार
  • data.gov
  • Open Gov
  • प्रधान मंत्री राष्ट्रीय राहत कोष