एक जिला एक उत्पाद (केला) के बारे में
एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत बुरहानपुर जिले में केला फसल का चयन किया गया हैं। वर्तमान में बुरहानपुर जिले में केला फसल का रकबा 25239 हेक्टेयर हैं जिसका उत्पादन 1766730 MT हैं ।
एक जिला एक उत्पाद अंतर्गत केले के उत्पादन, उत्पादकता, मार्केटिंग एवं प्रसंस्करण में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु वर्ष 2023-24में जिले को ” स्पेशल मेंशन अवार्ड” मिला हैं। जिले में केले के पौधे से निकले रेशे से राखी, चटाई, पर्स, टोकरी, पायदान, सजावट का सामान एवं अन्य हैण्डीक्राफट बनाये जा रहे हैं।