बुरहानपुर जिला 15 अगस्त 2003 को पूर्व निमाड़ खण्डवा से अलग करके बनाया गया । इसका जिला मुख्यालय बुरहानपुर नगर है । बुरहानपुर नगर मध्यप्रदेश में ताप्ती नदी के किनारे स्थित है । कई विशाल व्दारों से सुसज्जित परकोटों से यह नगर घिरा हुआ है । यह नगर मुगलों के काल में कुछ समय तक राजधानी के रूप में प्रतिष्ठित था । यह नगर मध्यकालीन इतिहास के महत्वपूर्ण मकबरों, मस्जिदों और ऐतिहासिक वस्तुओं से अटा पडा है । नगर के ह्रदयस्थल पर जामामस्जिद स्थित है । जिला मुख्यालय से 15 किमी दूरी पर स्थित असीरगढ़ किले को दक्खन का दरवाजा नाम से जाना जाता था । इसके जीते बिना दक्षिण भारत में प्रवेश नामुमकिन था । इसकी भव्यता आज भी दर्शनीय है ।